Saturday, April 5, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandअमन साहू के गुर्गों ने कोयला कारोबारी के घर की थी फायरिंग,...

अमन साहू के गुर्गों ने कोयला कारोबारी के घर की थी फायरिंग, कुख्यात मयंक सिंह का पोस्ट वायरल

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Latehar : कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता मुकेश कुमार के घर पर बीते शुक्रवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मुकेश कुमार का घर लातेहार के बालूमाथ में है। पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश मुकेश सिंह के घर के गेट के सामने पहुंचे और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब सात राउंड गोलियां दागी। इसके बाद हवा में दो गाली चलायी और वहां से भाग निकले। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। सरेशाम इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं, लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सूचना पुलिस को दी गयी। DSP विनोद रवानी के साथ पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों को दबोचने के लिये छापेमारी कर रही है।

इधर, गैंगस्टर अमन साव से खासमखास कुख्यात मयंक सिंह ने नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। पोस्ट के अनुसार कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने ली है।
कुख्यात मयंक सिंह के वायरल पोस्ट में कहा गया है कि “आज Balumath के Mukesh Singh के घर पर जो गोलीबारी का घटना हुआ है ~ये मेरे (MAYANK SINGH) द्वारा कराया गया है… -Mukesh Singh समेत अन्य सभी कोयला रेक Loading एवं अन्य काम करने वालों को – अंतिम एवं आखिरी चेतावनी हैं मेरा कि – जितना जल्दी हो पहले मुझसे Settlement /Manage करो, तबतक के लिए काम बंद करो…. ये सिर्फ़ ट्रेलर है – Mukesh Singh वर्ना तुम्हारा BoadyGaurd लोग तुम्हें सिर्फ़ #पोस्टमार्टम घर ले जाने के काम आयेंगे…
Jharkhand के 5/ पाँच जिला ~ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, पलामू- में जो कोई भी काम कर रहे हैं,… कान का पर्दा खुल जाएं तो बेहतर है, वर्ना ऐसा ठोकना start करेंगे कि – लाश का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे….वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तयार रहे, यमराज के द्वार तक पहुँचाने का व्यव्स्था कर देंगे…”

पोस्ट में लिखा है कि “कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि – (SK MEENA) को Mayank Singh – समझा और बोला जा रहा है; जो कि सही नहीं है ये सिर्फ मेरा मित्र है – मैं MAYANK SINGH आज भी स्वतंत्र एवं आज़ाद हूँ और रहूँगा… ~MAYANK SINGH”

फायरिंग

Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई

Read More : कुख्यात मयंक सिंह के नाम का पोस्ट वायरल… देखें

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments