Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeBusinessअगर आपने भी खरीदा है Zomato का शेयर तो ये खबर जरुर...

अगर आपने भी खरीदा है Zomato का शेयर तो ये खबर जरुर पढ़े

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Zomato Share Update: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के तिमाही नतीजे निवेशकों को निराश करने वाले रहे, जिसके चलते मंगलवार, 21 जनवरी 2025, को कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। जोमैटो का शेयर 9% की गिरावट के साथ 218.95 रुपये तक लुढ़क गया, जबकि यह पिछले सत्र में 239.75 रुपये पर बंद हुआ था।

57% घटी Zomato की नेट प्रॉफिट, निवेशकों को झटका

Zomato ने 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए अपने नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 57.2% की गिरावट के साथ 59 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 138 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में बताया कि मौजूदा समय में फूड डिलीवरी की मांग में सुस्ती देखी जा रही है, जिसकी शुरुआत नवंबर 2024 से हुई है।

शेयर बाजार में जोमैटो के निवेशकों को झटका

निराशाजनक नतीजों के चलते जोमैटो का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 223 रुपये पर खुला और दिनभर के कारोबार में 218.95 रुपये तक फिसल गया। फिलहाल यह 8.13% की गिरावट के साथ 220.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में अब तक जोमैटो के शेयर में 21% तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, बीते दो सालों में यह शेयर 330% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, जिससे कई निवेशकों ने तगड़ा मुनाफा कमाया है।
जोमैटो का कुल खर्च बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू में इजाफा
कंपनी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उसकी ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 3,288 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,533 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 3,383 करोड़ रुपये था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments