रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलुब इमाम के छोटे भाई ज़फ़र इमाम का आज इंतकाल हो गया। वह सेंट्रल स्ट्रीट, हिंदपीढ़ी, लाल बिल्डिंग के सामने स्थित सत्तार अपार्टमेंट में रहते थे। उनके निधन की खबर से परिवार, परिचितों और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
गरीब डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक
मरहूम ज़फ़र इमाम का जनाजा बाद नमाज़ गरीब डोरंडा कब्रिस्तान में अदा किया जाएगा।हाजी मतलुब इमाम ने सभी शुभचिंतकों और जानने वालों से मरहूम की मग़फिरत के लिए दुआ करने की अपील की है।