Garhwa : गढ़वा जिला के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जहां टोपी और गमछा देकर उनका स्वागत किया गया।वहीं मौके पर उन्होंने कहा की हमारा कार्य क्षेत्र में शुरू से समाजवादी विचारों से मिलता रहा है।और हमारे नेता भी पूर्व से समाजवादी विचारों के साथ रहे हैं ।आज तक जो हमने लड़ाई लड़ी है वह समाज के लड़ी है ।वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा की पीडीजी का मतलब जो होता है वही कार्य मैंने गढ़वा के लिए हमेशा से किया है और करता ही रहूंगा।
गिरिनाथ सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मैं आज भले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं पर मेरे दिल में शुरुआत से ही समाजवाद जागृत है,कालांतर से विकासवाद भरा हुआ है,मैं कहां कभी समाज के पिछड़े लोगों से दूरी बनाया,हर वक्त उनके सुख-दुख में शरीक होता आ रहा हूं,उनकी समस्या को ख़ुद की परेशानी समझ उसका समाधान करता आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से जय प्रकाश बाबू और लोहिया जी के विचारों से प्रभावित रहा हूं और उन्हीं के बताये रास्तों पर चलते हुए समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा कर रहा हूं,वो सेवा और वृहद रूप से कर सकूं इसी ख्याल से आज विधिवत रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया,अब सोचना यहां उन जनता को है जिनके लिये मैं हर वक्त एक पैर पर खड़ा रहा हूं।