कोलकाता की मानसी घोष ने “Indian Idol 15” को जीत कर वीनर बनीं. बता दें “Indian Idol 15” सोनी टीवी का काफी पॉपुलर रियलिटी शो है. 6 अप्रैल को इसका फिनाले था, जिसमें शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे ने अपना परफॉर्मेंस दिया. लेकिन मानसी ने इंडियन आइडल 15 को जीतकर न केवल ट्रॉफी बल्कि लाखों दिलों को भी जीता है. उन्होनें अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ट्रॉफी के साथ-साथ ₹25 लाख की पुरस्कार राशि और एक नई कार भी अपने नाम की.
कौन है मानसी घोष?
24 वर्षीय मानसी पश्चिम बंगाल के पाइकपारा, दमदम इलाके की रहने वाली हैं. बता दें मानसी सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जिसमें वो फर्स्ट रनरअप थीं. मानसी सिंगिंग के साथ साथ डांस की भी दीवानी है. लेकिन उन्होनें सिंगिंग में अपना करियर बनाना चुना.
जीत पर मानसी ने कहा…
जीत के बाद मानसी काफी खुश दिखी, उन्होनें कहा कि ‘फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं. वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.’
मानसी ने रिकॉर्ड किया अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग
ललित पंडित की अपकमिंग मूवी ‘Mannu Kya Karoge’ के लिए मानसी ने सिंगर शान के साथ गाना भी गया, बता दें मानसी का यह पहला बॉलीवुड सॉन्ग था, मानसी घोष ने अपने पहले बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड करने पर कहा, ‘आज के समय में बहुत सारे म्यूजिशियन हैं. लेकिन गुरु के पास जाना और उनसे सीखना आपको बहुत मदद करता है. आप सिर्फ प्लेबैक मौके की उम्मीद में नहीं बैठ सकते हैं. इसके बजाय आप खुद पर काम कीजिए. पहले खुद को सपोर्ट कीजिए. मैं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हूं. लेकिन मेरे इंडिपेंडेंट म्यूजिक को लेकर भी प्लान्स हैं. मेरा बॉलीवुड डेब्यू सॉनग ललित पंडित और शान सर के साथ है. ये रिकॉर्ड भी हो चुका है. ये अपकमिंग फिल्म के लिए है. इसके बाद मैं बादशाह सर के साथ कुछ करने वाली हूं.’
View this post on Instagram