Ranchi : राजधानी रांची के शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस की रेड पर BJP के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई सत्ता के इशारे पर की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध रुपये रखे जाने की सूचना पर रांची पुलिस ने शुक्रवार को टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित दो शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की है। झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच यह तीसरा मौका है, जब रांची पुलिस किसी शैक्षणिक संस्थान में अवैध रुपये को लेकर छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें, तो राजधानी के सरला बिरला स्कूल, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, अनगड़ा रिसोर्ट और एक भाजपा नेता के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में रांची पुलिस के एक डीएसपी रैंक के पदाधिकारी, इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल है। शिक्षण संस्थान के एक-एक कमरों की जांच की गयी है। पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
“इंतजार कीजिये, सूद के साथ…”, पुलिस रेड पर क्या बोले BJP सांसद दीपक प्रकाश… देखें#deepakprakash #policeraid #sarlabirlaschool #JharkhandElection #Jharkhand pic.twitter.com/vweblY3x7L
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) November 15, 2024