KhabarMantraLive: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राजधानी की 70 सीटों के लिए कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो अलग-अलग 2,696 लोकेशन्स पर स्थित हैं। मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
लोकतंत्र की मजबूती और दिल्ली के भविष्य के लिए हमने वोट कर दिया है, आप भी सपरिवार वोट ज़रूर डालें..#DelhiElections2025 pic.twitter.com/Ruwlfbhx7A
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। रैलियां, जनसभाएं, रोड शो और डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई गई। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
प्रयागराज में संगम स्नान के साथ पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और अरैल घाट से नाव में सवार होकर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम और कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पुण्य सलिला माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में पवित्र स्नान एवं तीर्थराज प्रयाग का भ्रमण… https://t.co/AW1Yioj5os
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
यह दौरा महाकुंभ 2025 के आयोजन के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को पीएम मोदी ने प्रयागराज आकर 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। डॉग स्क्वायड और एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों की जांच की। इसके अलावा, एटीएस और एनएसजी की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।
दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, वहीं प्रयागराज में आस्था की डुबकी और बोटिंग का नजारा देखने को मिला।