Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandविस चुनावः चुनावी ढेंकी में पिसती भावनायें...!

विस चुनावः चुनावी ढेंकी में पिसती भावनायें…!

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Ranchi : चुनावी बवंडर में हर नोमिता को डोरेमोन की जरूरत है, क्योंकि हर नेता को जीत चाहिये। ऐसे में कोई छोटा भीम बनकर आ जाये और कह दे कि ढोलकपुर की समस्या का वह निदान कर देगा, तो जनता मान लेती है कि छोटा भीम के पास दिमाग है…! ये ही तो हमारे झारखंड की भोली-भाली जनता की आदत है! मंईयां… आई… सोचा ये ही तो विकास है…! फिर ऑफर आया कि गोगो-दीदी लायेंगे…! आ गयी और लायेंगे के फर्क को समझना ही होगा…! वर्तमान और भविष्य के अंतर को कैसे पाटें, यही इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बन गया है। राजनीति में डालडा युग आ गया है, जहां कथनी और करनी में मिलावट की चासनी है। हां… मौकापरस्ती का आप स्वागत कर सकते हैं क्योंकि आप सत्ता के सोपान तक पहुंचने की सीढ़ी से ज्यादा कुछ भी तो नहीं हैं…! जनादेश आपको देना है और जिन्हें जनादेश की जरूरत है, उन्हें आपके हितों से इतना ही सरोकार है कि आप जिन्दगी भर गुजारा भत्ता लेते रहें। चुनाव के ठीक पहले मंईयां योजना सरप्लस गुजारा भत्ता ही तो है! एक दो महीने की राशि जनता के खाते में पहुंच गयी है, दिसंबर से 2500 रूपये प्रतिमाह ट्रांसफर होने की उम्मीद पाल बैठे हैं…! इंडिया अलायंस आया तो 2500 रूपये, नहीं आया तो गोगो-दीदी से 2100 रूपये..! इसी उम्मीद के सहारे राजनीति के छलिया कपटी बनकर इस चुनाव में आपके दरवाजे पहुंच रहे हैं। ये नेता कोर्निस करेंगे… झुक कर सलाम करेंगे,,, साथ में झारखंडी जोहार बोलेंगे….! आप दामाद की भांति उनका स्वागत करेंगे… क्योंकि आप जानते हैं कि लंबे अरसे के बाद दामाद ने दर्शन दिये हैं! आपके बच्चों का भविष्य क्या है, उसपर भी चर्चा होगी, आपको रोजी-रोजगार देने की बात होगी, युवाओं को नौकरी देने की उद्घोषणा होगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का ऐलान होगा…! ये और बात है कि इनमें से कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में सत्ता में रहते हुए जेल यात्रा करेंगे..! अनुभव तो यही बताते हैं… ! आप कतार में लगकर वोट देंगे… आप अपने नेता की सभाओं में शामिल होंगे… नेताजी आपकी बाइक में पेट्रोल भरवायेंगे… और दो वक्त के भोज-भात की व्यवस्था करेंगे.. फिर आप नेता जी की वाहवाही कर उठेंगे..! आप भूल जायेंगे… अपनी समस्याओं को क्योंकि आप तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने बने हुए हैं..!
फिर एक दिन आपके बीच का नेता विधायक बनेगा…! आपकी उम्मीद उनके वायदों को लेकर अंगड़ाई लेगी…! पहले वह दरवाजे पर आपके आये थे… अब आप उनके दरवाजे पर जायेंगे…! पहले उन्होंने हाथ एक दिन के लिये जोड़े .. अब आप अगले पांच साल तक कोर्निस करते हुए उनके पास जायेंगे…! विधायक जी के चमचे … आपको टहलायेंगे… काम की बात करने की बजाय इधर-उधर की बात करेंगे…! एक दिन थक हार के आप भी कहेंगे.. भारी मिस्टेक हो गया…! ई तो इस लायक था ही नहीं…! तब आपको महसूस होगा कि आपकी भावनाएं लोकतंत्र की आड़ में लूट ली गयीं हैं..! इसलिये जरा संभल के … चुनाव आया है…! कई छोटा भीम बनकर घूम रहे हैं…! और हर नोमिता को डोरेमोन की जरूरत है…! जनता डोरेमोन है… अगर ढोलकपुर को समस्याओं से बाहर निकालना है तो असली छोटा भीम को छांट लीजिये… नहीं तो राजनीति की ढेंकी में भावनायें पिस जायेंगी!

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments