KML Desk/New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात उपराष्ट्रपति को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हो रही थी। इसके बाद देर रात करीब 2 बजे उन्हें एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी निगरानी कर रही है।
सेहत पर निगरानी रखने के लिए पूरी मेडिकल टीम तैनात
देश के उपराष्ट्रपति 73 वर्षीय जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना बाहर आते ही देशभर में चिंता का माहौल है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर परिवार या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। राजनेता से लेकर समर्थक एवं आम जनता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति की हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। AIIMS के डॉक्टरों की टीम ने आश्वासन दिया है कि उपराष्ट्रपति जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
CM हेमंत और बाबूलाल ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अस्वस्थ होने की खबर मिलने के बाद राजनेताओं की तरफ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उपराष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। CM हेमंत ने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “देश के माननीय उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली। मरांग बुरु से आदरणीय श्री धनखड़ जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” वहीं मरांडी ने लिखा, “उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। बाबा बैद्यनाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
देश के माननीय उप राष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली।
मरांग बुरु से आदरणीय श्री धनखड़ जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।@VPIndia— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 9, 2025
उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। बाबा बैद्यनाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।@VPIndia
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2025