Ranchi: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित आरटीएस परीक्षा 23 मार्च 2025 (रविवार) को दो पालियों में संपन्न होगी। लेकिन, परीक्षा से एक दिन पहले यानी 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी हो सकती है। रांची बंद का असर रात 12 बजे तक रहेगा, जिससे शहर में वाहन संचालन पूरी तरह ठप रहेगा।
दो पालियों में होगी परीक्षा
रांची स्थित परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
- पहली पाली: सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
रांची बंद के कारण दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने में कठिनाई हो सकती है।
सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग
रांची बंद का आह्वान सिरमटोली बचाओ मोर्चा ने किया है। मोर्चा सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग कर रहा है। इसके समर्थन में शनिवार (22 मार्च 2025) को शहरभर में प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
परीक्षा केंद्रों के पास लागू रहेगी निषेधाज्ञा
परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में रविवार सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
- पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
- लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध
- हथियार, लाठी-डंडे रखने पर पाबंदी
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों को दी गई सलाह
प्रशासन ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे बंद के मद्देनजर समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हों। साथ ही परिवहन की संभावित दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें।