Palamu : पलामू जिले के हुसैनाबाद से एक दुखद खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित बाइक नहर के पुल से जा टकराई, जिससे मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल। घटना गुरुवार की देर शाम जपला नबीनगर नहर मार्ग पर लोटनियां गांव के समीप हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से हुसैनाबाद पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों में बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 रामपुर निवासी 18 वर्षीय रॉकी कुमार और 20 वर्षीय राहुल कुमार शामिल हैं। जबकि उसी मोहल्ले के बिट्टू कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हैं। अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजूर आलम ने बताया कि बिट्टू कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के अनुसार घर पर छठ पूजा की गई थी। जिसके बाद देर शाम तीनों युवक जपला जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घट गयी। घटना के बाद सूचना मिलने पर देर रात परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि घायल का इलाज मेदिनीनगर में चल रहा है।