BIHAR : बिहार के पूर्णिया में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है। जहां बेकाबू पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी बेकाबू पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि हमें गाड़ी रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
इस घटना में मृतकों की पहचान ढोकवा गांव के ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष), संयुक्ता देवी (45 वर्ष), अमरदीप (6 वर्ष), अखिलेश (11) और मनीषा (11) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी शामिल हैं।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज