Gumla : गुमला में दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर से एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुसरे ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रांची-सिमडेग मार्ग पर हुआ है।
गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र स्थित लोंगा गांव के समीप रविवार रात दो मालवाहक ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गाड़ी में ही फंस कर जिंदा जल गया है, जबकि दूसरे ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। बता दें की सिमडेगा की ओर से एक लोहे के चदरे का रोल लदा ट्रेलर ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था जहां दूसरी ओर रांची से आ रहा एक कोयला लद ट्रक अचानक सामने आजाने से दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के तत्काल बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटा 20 मिनट के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रकिया शुरू की गई। जिसके बाद चालक के ट्रक में ही फंस कर जिंदा जल जाने की पुष्टि हुई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोस भी देखने को मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि बसिया अनुमंडल बने 10 साल बीत गये है बावजूद इसके अभी तक अग्निशमन का एक भी वाहन यहां उपलब्ध नहीं है। कई बार इसकी मांग की गई है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने बताया के ट्रक ड्राइवर के जले हुये शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है और उसकी शिनाख्त किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। आग पर काबू पाया गया है। इस घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक बसिया-रांची मार्ग जाम रहा है।