Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandरांची एयरपोर्ट पर शहीद कैप्‍टन करमजीत सिंह बख्‍शी को दी गयी श्रद्धांजलि

रांची एयरपोर्ट पर शहीद कैप्‍टन करमजीत सिंह बख्‍शी को दी गयी श्रद्धांजलि

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KML Desk: जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर सेक्‍टर में हुए आईईडी ब्‍लास्‍ट में शहीद कैप्‍टन सरदार करमजीत सिंह बख्‍शी उर्फ पुनीत का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा। शाम करीब 6:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से शहीद जवान के शव को लेकर पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद शव को गेट से बाहर लाया गया। एयरपोर्ट पर मौजूद शहीद जवान के माता-पिता और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने जो बोले सो निहाल, शस्‍त्री अकाल का उद्घोष करते हुए अपने वीर सपूत की शहादत को नमल किया। वहीं, सेना के जवानों ने तिरंगे में लि‍पटे शहीद जवान को पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ श्रद्धांजलि दी अर्पित करने के लिये एयरपोर्ट परिसर में रखा।

राज्‍यपाल, वित्त मंत्री और सेना व पुलिस के अफसरों ने दी श्रद्धांजलि

सेना के अफसरों ने पुष्‍पचक्र अर्पित कर अपने शहीद साथी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, राज्‍यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्त मंत्री राधाकृष्‍ण किशोर, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, आईजी, सिटी एसपी के अलावा सिख समाज के लोगों ने  कैप्‍टन बख्‍शी की शहादत को नमन करते हुए को पुष्‍पांजलि अर्पित की। तत्‍पश्‍चात, शहीद कैप्‍टन करमजीत सिंह बख्‍शी का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से हजारीबाग स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया।

Read More : ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025: वीर जवानों का हुआ सम्मान, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

अखनूर सेक्‍टर में मंगलवार को आतंकियों ने किया था आईईडी ब्‍लास्‍ट

कैप्‍टन सरदार करमजीत सिंह बख्‍शी जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर सेक्‍टर में तैनात थे। वे मंगलवार को वे अपनी टोली के साथ जम्‍मू जिले के केरी बट्टल इलाके में गश्‍त लगा रहे थे। इसी क्रम में आतंकियों ने पहले से प्‍लांट किये गये आईईडी को रिमोट कंट्रोल डिवाइस से ब्‍लास्‍ट कर दिया। इस घटना में कैप्‍टन करमजीत समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को सेना के अस्‍पताल लाया गया, जहां डॉक्‍टर ने कैप्‍टन समेत एक अन्‍य जवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

5 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधने वाले थे कैप्‍टन करमजीत बख्‍शी

कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी वर्ष 2023 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका परिवार झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित जुलू पार्क के पास रहता है। उनके पिता का नाम अजिंदर सिंह बख्‍शी और मां का नाम नीलू सिंह बख्‍शी है। आगामी 5 अप्रैल को कैप्‍टन बख्‍शी विवाह के बंधन में बंधने वाले थे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक सप्‍ताह की छुट्टी पर कैप्‍टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी अपने घर हजारीबाग आये थे। यहां वे एक रिश्‍तेदार की शादी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने अपनी शादी की भी तैयारियां की थी। वहीं, 24 जनवरी को ड्यूटी ज्‍वाइन करने जम्‍मू चले गये थे।

Read More : 1984 के सिख विरोधी दं गा मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्‍जन कुमार दोषी करार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments