Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandआदिवासी इस देश के पहले मालिक थे और हैं : राहुल गांधी

आदिवासी इस देश के पहले मालिक थे और हैं : राहुल गांधी

Simdega/Lohardaga: झारखंड के विधानसभा चुनाव में हर पार्टी के स्‍टार प्रचारकों और फायरब्रांड नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में कांग्रेस के वरीय नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा विधानसभा के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। वे यहां सिमडेगा विधानसभा से कांग्रेस कैंडिडेट भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधानसभा से पार्टी के कैंडिडेट नमन विक्‍सल कोंगाड़ी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसके बाद राहुल गांधी लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान पहुंचे। यहां लोहरदगा विधानसभा से कांग्रेस कैंडिडेट डॉ रामेश्‍वर उरांव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

संबोधन की शुरुआत से ही BJP पर हमलावर दिखे राहुल

राहुल गांधी अपने संबोधन की शुरुआत से अंत तक BJP पर हमलावर दिखे। उन्‍होंने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ INDIA गठबंधन में Congress, JMM और बाकी पार्टियां हैं, तो दूसरी तरफ BJP, RSS और उनके साथ खड़े लोग हैं। राहुल ने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, जबकि वे लोग संविधान को खत्‍म करना चाहते हैं। उन्‍होंने संविधान की पॉकेटबुक प्रति उठा कर कहा कि इस संविधान में भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहेब अंबेडकर, महात्‍मा गांधी, फुले जी की सोच है, जो कि भारत के आदिवासी, दलित, गरीब, पिछड़ा, मजदूर और किसानों की रक्षा करता है।

संविधान को खत्‍म करना चाहते हैं मोदी और अडानी-अंबानी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, अडानी-अंबानी चाहते हैं कि इस संविधान को खत्‍म कर दिया जाए। हम आपको आदिवासी कहते हैं, जबकि BJP-RSS के लोग आपको वनवासी कहते हैं। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिये लड़ाई लड़ी थी, लेकिन BJP के लोग आपकी जल, जंगल, जमीन को हड़पना चाहते हैं। इसलिये, ये लोग आपको अंग्रेजों की तरह वनवासी कहते हैं। आदिवासी का मतलब, आप इस देश के पहले मालिक थे और हैं। आपका इस देश के जल, जंगल, जमीन पर पहला हक है। इसका फायदा आपको मिलना ही चाहिए।

आदिवासी को वनवासी कहना आदिवासियों का अपमान है

राहुल ने कहा कि संविधान में आपको आदिवासी कहा गया है और वनवासी शब्‍द का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन, मोदी जी, RSS, BJP आपको वनवासी कहते हैं। वनवासी का मतलब आपको जल, जंगल, जमीन का हक नहीं मिलना चाहिए। आपके बच्‍चे शिक्षित नहीं होंगे। आदिवासी को वनवासी कहना आदिवासियों का अपमान है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इनलोगों ने ये नया शब्‍द निकाला है- ‘विकास’। ‘विकास’ का मतलब है कि आदिवासियों की जमीन छीन लो। ये आपकी जमीन अंडानी, अंबानी और अपने उद्योगपति मित्रों को देना चाहते हैं। लेकिन, अगर आपकी जमीन जाये, तो आपको उसका वाजिब हक मिले। आपके बच्‍चों को उन फैक्ट्रियों में रोजगार मिले। आपके बच्‍चों को उच्‍च शिक्षा मिले।

जहां पावर और धन है, वहां आदिवासी, पिछड़े और दलित नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि देश में 8% आदिवासी, 15% दलित, 50% ओबीसी और 15% अल्‍पसंख्‍यक हैं। यानी कुल मिलाकर 90% लोग हैं। लेकिन, भारत की मीडिया, बड़े बिजनेस, ज्‍यूडिशियरी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, बड़े-बड़े अस्‍पताल कहीं भी मालिक या उच्‍च पद पर ये 90% लोग कहीं नहीं हैं। जहां पावर है, धन है, वहां आदिवासी, पिछड़े और दलित नहीं हैं। भारत की सरकार को 90 अफसर मिलकर चलाते हैं। लेकिन, इनमें मात्र एक अफसर आदिवासी, तीन अफसर दलित और तीन अफसर ओबीसी है।

आपकी आबादी 90% और निर्णय लेने का अधिकार ही नहीं

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सरकार अगर अपने बजट में अगर 100 रुपये खर्च करती है, तो 10 पैसे का निर्णय आदिवासी अफसर और तीन-तीन रुपये का निर्णय दलित और पिछड़े अफसर लेते हैं। यानी आपकी आबादी 90% और आप मात्र 6 रुपये 30 पैसे का निर्णय लेने के ही अधिकारी हैं। इसलिए, मैं जब संसद में यह बात उठाता हूं कि इन 90% लोगों को देश चलाने में भागीदारी मिलनी चाहिये, तो कहा जाता है कि राहुल गांधी देश को तोड़ने की बात करता है। BJP चाहती है कि देश को मात्र तीन लोग चलाएं, मोदी, शाह और अडानी-अंबानी। इनलोगों ने 20-25 अरबपतियों का 16 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया। मगर, ये लोग किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ नहीं कर सकते। कहते हैं कि राहुुल गांधी किसानों की आदत बिगाड़ रहा है।

चुनावी सभा में राहुल गांधी ने किये बड़े-बड़े वादे

  • केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार आयी, तो 50% से ज्‍यादा आरक्षण लागू करेंगे
  • झारखंड में सरकार बनते ही माताओं-बहनों को 2500 रुपये प्रतिमाह खटा खट देंगे
  • SC का 10% से 12%, ST का 26% से 20% और OBC का 14% से 27% रिजर्वेशन
  • केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही सरना धर्मकोड लागू करेंगे
  • हर परिवार को 15 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा और मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे
  • किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल के MSP पर धान की खरीदारी करेंगे
  • गैस सिलेंडर 450 रुपये और राशन 7 किलो प्रति व्‍यक्ति प्रति माह देंगे
  • युवाओं के लिये हर ब्‍लॉक में डिग्री कॉलेज और जिले में प्रोफेशन कॉलेज बनायेंगे
  • हर जिले में 50 एकड़ का इंडस्ट्रियल पार्क और एक मिलियन युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे

देखें विडियो

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments