Bokaro : बोकारो के तुपकाडीह में लोहा लेकर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये जिसके कारण ट्रेन का लोहा पटरी के चारों तरफ फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की है। जहां इस घटना कि वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हो गया। बता दें कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है।
यह दुर्घटना तुपकाडीह-चंद्रपुरा के बीच मेन लाइन कि बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुये थे। ट्रेन का लोहा चारों तरफ फैल जाने से रूट बाधित है। अप-डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गई है। फिलहार रास्ता क्लीयर करने का काम जारी है।
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
इस घटनाक्रम से वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। बता दें कि तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बोकारो जिले में आता है। यह एक प्रमुख रेल रूट है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जूट गये है।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या