Ranchi : राजधानी रांची से सटे खलारी में बेफौफ अपराधियों ने तीन हाईवा को फूंक डाला। आज यानी रविवार को भोरे-भोर करीब तीन बजे इस दुस्साहसिक घटना को खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित निर्मल चौक पर अंजाम दिया गया। हाईवा के ड्राइवरों ने बताया कि वे लोग टंडवा NTPC से फ्लाई एश लोड कर रांची की ओर जा रहे थे। खलारी घाटी के पास छह हथियार बंद अपराधियों ने गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद कनपटी पर बंदूक सटाया और निर्मल चौक पर चलने के लिए कहा। निर्मल चौक आने पर अपराधियों ने ड्राइवरों और लोकल लोगों के साथ मारधाड़ शुरू कर दी। लोहे के रॉड से सभी पर वार कर जख्मी कर दिया गया। अपराधी लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे। अपराधी अपने आप को आलोक गिरोह का सदस्य बता रहे थे। अपराधियों ने वहां लाई गई दो फ्लाई ऐश की गाड़ियों के साथ एक अन्य गिट्टी लदे हाईवा वाहन को झटके में फूंक डाला।
इधर, वारदात की फैली खबर के बाद खलारी थानेदार विजय कुमार सिंह, मैक्लुस्कीगंज थानेदार गोविंद कुमार, बुढ़मू थानेदार रितेश महतो, पिपरवार थानेदार प्रशांत कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी।
Read More : दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए PM मोदी, 43 वर्षों में किसी भारतीय PM का पहला दौरा
Read More : आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात
Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज