Gumla (शिवम केशरी) : गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ तीन बालिग युवकों द्वारा अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। तीनो आरोपियों के नाम 19 वर्षीय अनुप बेक व उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय अनिल बेक तथा 22 वर्षीय रोबिन लकडा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सोमवार कि देर शाम जेल भेज दिया। वहीं तीनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा 28 दिसंबर को अपनी एक सहेली के साथ किताम बाजार गई थी। जहां से वह बाजार कर सहेली के साथ ही अपने घर लौट रही थी। रास्ते मे पड़ने वाले एक जंगल के समीप आरोपी अनूप घात लगाकर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसने दोनों सहेलियों को पकड़ लिया। एक सहेली उसके चंगुल से बचकर भाग निकली लेकिन भय के कारण घटना की जानकारी उसनें किसी को नही दी।
वहीं आरोपी अनूप पीड़ित नाबालिक को अपने कब्जे में कर जंगल की ओर ले गया। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई अनिल व दोस्त रोबिन को फोन कर जंगल बुलाया। फिर तीनों ने मिलकर पीड़िता के साथ दरिंदगी की। घर नहीं लौटने पर परिजन जब पीड़िता को ढूंढ ही रहे थे। तभी पीड़िता देर रात अपने घर पहुंची और उसने रोते हुए अपने परिवार को आपबीती सुनाई। साथ ही बताया कि एक आरोपी जब उसे अगवा कर जंगल ले जा रहा था तब उसने फोन कर दो युवकों को नाम लेकर बुलाया था।
जिसके बाद 29 दिसंबर की देर शाम परिजनो नें थाना पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी दी साथ ही तीनों आरोपियों के नाम भी बताए। जिसके आधार पर रायडीह पुलिस नें प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read More : भ्रामक खबरों पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सचिव को दिया जांच का आदेश
Read More : कैमरून में फंसे झारखंड के 11 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर स्वागत
Read More : नक्सली संगठन टीपीसी ने इस कंपनी को दी चेतावनी
Read More : निलंबित IAS पूजा सिंघल का वापस हो सकता है निलंबन, कमेटी कर रही विचार
Read More : 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ के शीर्घ दर्शन के लिये चुकानी होगी दोगुनी कीमत