KhabarMantraLive: मृत्यु के बाद की दुनिया सदियों से इंसानों के लिए रहस्य बनी हुई है. अलग-अलग धर्मों और मान्यताओं में जहां स्वर्ग-नरक की कल्पनाएं की जाती हैं, वहीं विज्ञान का मानना है कि मौत के बाद मस्तिष्क की सारी गतिविधियां खत्म हो जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान के बारे में सुना है जो तीन बार ‘मरकर’ जिंदा हुआ हो?
जी हां! 74 वर्षीय अमेरिकी उद्योगपति डैनियन ब्रिंक्ले (Dannion Brinkley) का दावा है कि उन्होंने तीन बार मृत्यु को करीब से देखा है और हर बार वे चमत्कारिक रूप से वापस लौटे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों डैनियन की कहानी खूब वायरल हो रही है. उन्होंने अपने अनुभवों को एक किताब में भी दर्ज किया है, जिसमें मौत के बाद की दुनिया का चौंकाने वाला ब्योरा है.
Read More: कन्या राशिवाले आज रहें सावधान! वरना… पढ़े आज कैसा रहेगा आपका दिन
बिजली गिरी, मृत घोषित हुए और फिर लौटे…
डैनियन ने KLAS को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अब मौत से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. 1975 में उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. एक दिन उन पर आसमानी बिजली गिरी और वे बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वे 30 मिनट तक मॉर्चुरी में पड़े रहे और फिर अचानक उनकी सांसें लौट आईं.
ओपन हार्ट सर्जरी और फिर से ‘मौत’
1989 में जब डैनियन की ओपन हार्ट सर्जरी हुई, तब भी उनका दिल कुछ समय के लिए बंद हो गया था. डॉक्टरों ने एक बार फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया, लेकिन चंद सेकंड्स के बाद उनकी धड़कनें लौट आईं.
ब्रेन सर्जरी के दौरान तीसरी ‘मौत’
तीसरी बार ब्रेन सर्जरी के दौरान डैनियन की हालत फिर नाजुक हो गई और कुछ समय के लिए उनकी मौत हो गई. लेकिन एक बार फिर वे ज़िंदा हो उठे.
Read More: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराकर जीत की लय को रखा बरक़रार
मौत के बाद की दुनिया कैसी है?
डैनियन के मुताबिक, पहली बार जब वह मृत्यु के करीब पहुंचे, तो उन्होंने खुद को एक अंधेरी सुरंग में पाया. उस सुरंग के अंत में एक तेज़ रौशनी थी, जहां उन्हें अपने जीवन की हर घटना एक फ्लैशबैक की तरह दिखाई दी. इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.
दूसरी बार वे एक चमचमाते कांच के शहर में पहुंचे, जिसे वह ‘स्वर्ग’ कहते हैं. वहां उनकी मुलाकात कुछ फरिश्तों से हुई, जिन्होंने उन्हें बताया कि मानसिक शक्तियों का उपयोग कैसे किया जाता है. डैनियन का मानना है कि मौत महज एक ट्रांज़िशन है, अंत नहीं. उनका कहना है कि उन्होंने जो अनुभव किया, वह न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि बहुत ही शांति देने वाला भी.
Read More: हर कोई है हैरान! 20 बार बनी दुल्हन, फिर भी अब तक कुंवारी – जानिए क्यों