Ranchi: झारखंड विधानसभा सत्र के 15वें दिन शुक्रवार को हेमंत सोरेन सरकार के दो मंत्री आपस में ही भिड़ गए, जिससे सदन का माहौल गर्म हो गया। दरअसल, गोड्डा जिले में नर्सिंग कॉलेज नहीं होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
नर्सिंग कॉलेज को लेकर छिड़ी बहस
गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से सदन में सवाल पूछा कि उनके जिले में एक भी नर्सिंग कॉलेज नहीं है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत होगी। इसी दौरान मंत्री सुदिव्य सोनू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मंत्री महोदय ऑब्जेक्टिव (विषय परक) जवाब नहीं दे रहे हैं और उन्हें मर्यादा में रहकर जवाब देना चाहिए।
“हर बात पर फुदकने लगते हैं” बयान पर विवाद
सुदिव्य सोनू की टिप्पणी पर इरफान अंसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि “वे बहुत जानकार हो गए हैं, इसलिए हर बात पर फुदकने लगते हैं।” इस बयान पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सुदिव्य सोनू का समर्थन करते हुए कहा कि वे संसदीय कार्य की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।