Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandगोली और बम के धमाके से दहला धनबाद का ये इलाका

गोली और बम के धमाके से दहला धनबाद का ये इलाका

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Dhanbad : धनबाद जिले में लोयाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत बीसीसीएल रेलवे साइडिंग में काम करने वाले लोग और स्थानीय लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर एक बार फिर बमबारी व गोलीबारी की घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद रेलवे साइडिंग देर रात गोलियां की तड़तड़ाहट और बम के धमाके से दहल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही लोयाबाद, जोगता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नोशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ा। इस घटना से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग ने इस घटना के बाद थाना पहुंच जमकर हंगामा किया और बमबाजी-फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से खोखा, जिंदा कारतूस और बम के अवशेष बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यहां के स्थानीय लोगों की मांग पर लोयाबाद रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्ट कंपनी को बंद कर दिया गया था, जिससे कोयला लोडिंग का काम बाधित हो गया। इसे लेकर रेलवे साइडिंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने विरोध भी जताया था। बीते शाम स्थानीय अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इस दौरान स्थानीय और कर्मी आपस में भिड़ गए और अचानक फायरिंग और बमबाजी शुरू हो गई। इतना ही नहीं दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय की मांग पर रेलवे साइडिंग में चल रहे कोयला ट्रास्पोर्टिंग का काम बंद कर दिया गया था। पिछले तीन महीने से कंपनी लोगों को नियोजन देने को लेकर सिर्फ आश्वासन दे रही थी। वे शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे थे, तभी फायरिंग और बमबाजी शुरू हो गई। कंपनी गुंडों और बदमाशों की मदद से जबरन अपना काम करवा रही है और स्थानीय लोगों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है।

वहीं, डीएसपी लॉ एंड ऑडर नौशाद आलम ने कहा कि रेलवे साइडिंग में गोली बम चलने की सूचना मिली है। असामाजिक तत्वों का यह काम है। कुछ पेशेवर अपराधियों ने साइडिंग क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के मकसद से इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है। घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और बम के अवशेष बरामद हुए हैं। सभी लोगों की पहचान की जा रही है। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा

Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा

Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां

Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल

Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments