Thursday, December 19, 2024
spot_img
HomeJharkhandअधिकारी बन कर रहे थे ठगी, पुलिस ने धर दबोचा

अधिकारी बन कर रहे थे ठगी, पुलिस ने धर दबोचा

Jamtara : जामताड़ा जिले में संचालित साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से 9 सिम कार्ड, 8 मोबाइल और 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है। साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में साइबर अपराध कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

गैस कनेक्शन काटने की देते थे धमकी

गिरफ्तार साइबर अपराधी गैस कनेक्शन बिल का भुगतान नहीं करने, गैस कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजकर खुद को गैस कनेक्शन विभाग का अधिकारी बताते थे। ये अपराधी सब्सिडी देने के नाम पर, ओटीपी भेजने क्विक सपोर्ट एनीडेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप को मोबाइल में डाउनलोड करवा लेते थे। जिसके बाद उनकी बैंक की सारी गोपनीय जानकारी हासिल कर साइबर ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली और आसपास के लोगों को निशाना बनाकर साइबर ठगी करते थे। हालांकि पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि गिरफ्तार साइबर अपराधी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है। पुलिस फिलहाल इस संबंध में जब्त मोबाइल और सिम की जांच कर रही है।

एसपी ने दी जानकारी

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी मिरगा गांव में साइबर अपराध कर रहे थे। जहां से एक नाबालिग के साथ कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने जिले के लोगों से जागरूक रहने और खासकर नाबालिगों को इस क्षेत्र में आने से रोकने की अपील की है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।

Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत

Read More : JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट

Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments