Ranchi (अभिनव कुमार): बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुलाम अहमद मीर के उस बयान पर पलटवार किया है जिस मे गुलाम अहमद मीर ने चुनावी रैली में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिये जायेंगे चाहे वो घुसपैठिए हो या नहीं। गौरव भाटिया ने कहा कि कोई माई का लाल नहीं है जो हमारी बहन-बेटियों का हक छीन के घुसपैठियों को दे। गौरव भाटिया ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर भी अपनी बात रखी। आपको पता है कि इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठिया सबसे बड़ा मुद्दा बना है। आये दिन पक्ष-विपक्ष इस बार बयान दे रहे हैं। भाजपा द्वारा कांग्रेस और झामुमो पर लगातार आरोप लगाये जा रहे कि दोनों पार्टियां घुसपैठियों को बसाती और बचाती है। उनके इस आरोपों के बीच कांग्रेस नेता के महासचिव एवं झारखंड चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बड़ा बयान दिया, जिससे वह विवादों से घिर गये हैं…
कोई माई का लाल नहीं है जो हमारी बहन बेटियों का हक छीन लें : गौरव भाटिया @BJP4India @BJP4Jharkhand #Video @gauravbhatiabjp pic.twitter.com/7AHhzNcjSv
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) November 15, 2024