भारतीय शेयर बाजार ने बंपर तेजी के साथ शुरुआत की. बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 75,000 के पार चला गया और 1,100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 75,041 पर पहुंच गया. निफ्टी भी तेजी दिखाते हुए 22,800 के स्तर को पार कर गया और अब यह 375 अंकों की वृद्धि के साथ 22,774 पर कारोबार कर रहा है.
वैश्विक बाजारों का प्रभाव
अमेरिका और एशिया के शेयर बाजारों में हाल ही में आए भूचाल का असर भारतीय बाजार पर सकारात्मक रूप से पड़ा है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस उथल-पुथल के बीच निवेशक सस्ते भाव पर अच्छे शेयर खरीदने का मौका देख रहे हैं.
Read More: कन्या राशिवाले आज रहें सावधान! वरना… पढ़े आज कैसा रहेगा आपका दिन
प्रमुख कंपनियों की स्थिति
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स जैसे प्रमुख स्टॉक्स ने अच्छी बढ़त दिखाई है, जो कि लगभग 4.25% तक चढ़ गए हैं. इसके अलावा, अन्य कंपनियों जैसे आईडीबीआई बैंक और एनएचपीसी पर भी निवेशकों की नजरें हैं, जिन्हें एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है.