Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandसंवेदनहीन हो गयी है राज्य सरकार : अमर बाउरी

संवेदनहीन हो गयी है राज्य सरकार : अमर बाउरी

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के गलत फैसलों के चलते राज्य के कई युवक-युवतियों की मौत हो रही है। राज्य के युवा सरकारी नौकरी की चाहत में उमस भरी भादो की गर्मी में भी दौड़ने को मजबूर हैं। लेकिन राज्य सरकार और विभाग ने दौड़ के दौरान न तो छात्रों का मेडिकल करवाया और न ही उनके खाने पीने का जुगाड़ किया। ज्यादातर कैंडिडेट्स दौड़ के लिए देर रात ही सेंटर पहुंचते है और अपनी बारी का इंतजार करते हैं। यह सरकार संवेदनहीन हो गयी है। भाजपा ने राज्य सरकार से सभी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि यदि वर्तमान सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है तो इस बार के चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो अपनी इस मांग को सरकार गठन के तीन महीने के अंदर पूरा करेगी। अमर बाउरी ने उक्त बातें आज आरती केरकट्टा के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से कही। उत्पाद सिपाही की दौड़ के बाद आरती केरकेट्टा की मौत अस्पताल में इलाज के दरम्यान हो गयी थी। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आज मृतिका आरती के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उनका घर रांची के चान्हो प्रखंड के टांगर गांव में है।

मौके पर आरती केरकेट्टा के घरवालों ने अपना दुख नेता प्रतिपक्ष को सुनाया। उन्होंने बताया कि आरती ने 31 अगस्त 2024 को साहेबगंज में आयोजित उत्पाद सिपाही दौड़ में भाग लिया था। उसने रेस तो पूरी कर ली, पर वहीं उसकी तबियत बिगड़ गयी। उत्पाद विभाग ने तत्काल उसका प्राथमिक इलाज करवा कर उनके परिवार के साथ रांची भेज दिया। रांची में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान आरती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि आरती का इलाज अपने पैसे से ही करवाया था। सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं मिली और न ही आज तक को कोई नुमाइंदा झांकने आया। आरती की शादी एक साल पहले ही हुई थी।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ समीर उरांव, गंगोत्री कुजूर, जिला अध्यक्ष विनय महतो और धीरज भी मौजूद थे। उन्होंने परिजनों को पार्टी द्वारा घोषित आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दिया। सुनें क्या बोले अमर बाउरी…

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments