Ranchi : राजधानी रांची से सटे खलारी और पिपरवार इलाके में आतंक फैलाने वाले शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है। उसका नाम बंटी कुमार बताया गया। करीब 19 साल का बंटी खलारी थाना क्षेत्र के गुलजार बाग का रहने वाला है। इलाके में बेखौफ जहां-तहां गोलीबारी करना और निर्मण कार्य में लगे हाईवा को फूंक डालना इसकी फितरत। बंटी को खलारी थाना क्षेत्र के हुटाप कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बंटी कुमार के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोलियां और एक मोबाइल फोन जब्त की है। इस बात का खुलासा आज खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने किया।
डीएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को बीते सोमवार रात करीब आठ बजे गुप्त सूचना मिली कि तीन हाईवा को फूंक डालने वालों में शामिल एक शख्स को हुटाप मोड़ के पास देखा गया है। मिली इंफॉर्मेशन पर तुरंत एक टीम गठित की गयी और बताये गये लोकेशन पर रेड मार बंटी को धर दबोचा। बंटी के पास से हथियार और मोबाइल फोन जब्त कर लिये गये। गिरफ्तार बंटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को दिये अपने बयान में बंटी ने खुलासा किया कि ये लोग ‘आलोक जी’ के नाम पर रंगदारी, लूट और धमकी देने की वारदात को अंजाम देते थे। बीते 22 दिसंबर को पुरनीराय स्थित निर्मल महतो चौक पर तीन हाईवा को फूंक डाला था। वहीं, दिसंबर के ही पहले सप्ताह में पिपिरवार थाना क्षेत्र में भी एक हाईवा को जला डाला था। वहीं, बंटी ने अपने साथियों के नाम-पता और ठिकाने के बारे में भी सबकुछ पुलिस को बता दिया है। पुलिस उसके साथियों को धरने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।
Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया
Read More : Hazaribagh SDO की पत्नी की इलाज के दौरान मौत
Read More : पूर्व PM MANMOHAN SINGH के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार
Read More : स्टूडेंटस को मिलेगा PM मोदी से Direct बात करने का मौका
Read More : ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द