Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomeCrimeएक साल पहले छपी थी खबर, आरोपी ने पत्रकार पर किया हमला

एक साल पहले छपी थी खबर, आरोपी ने पत्रकार पर किया हमला

Gumla: जिले के जारी प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर गांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले एक हिन्‍दी दैनिक के जारी प्रखंड से पत्रकार शाहजेब खान पर एक युवक ने ईंट से हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की बतायी जा रही है। इस घटना में शाहजेब के सिर में गंभीर चोट आयी है और वह मौके पर ही खून से लथपथ हालत में बेहोश होकर गिर गये। परिजनों को जानकारी होने के बाद पत्रकार को तत्‍काल स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाकर इलाज कराया गया। इसके बाद परिजन उसे जारी थाना ले गये, जहां पुलिस ने शाहजेब को इलाज के लिये सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, चैनपुर भेज दिया।

वॉलीबॉल मैच के दौरान पत्रकार के सिर पर पत्‍थर मारा

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में गोविंदपुर निवासी अल्ताफ खान के घर ढोल नगाड़ा बजा कर जारी पुलिस ने इश्तिहार चस्‍पा किया था। पत्रकार शाहजेब खान ने इस खबर का संकलन किया था, जो कि अगले दिन अखबार में भी प्रकाशित हुई थी। इसी के बाद से अल्ताफ, शाहजेब पर खफा चल रहा था। इस बीच शुक्रवार की शाम गोविंदपुर में वॉलीबॉल का मैच चल रहा था, जिसमें अल्ताफ का भाई भी शामिल था। किसी बात को लेकर शाहज़ेब से उसकी तू-तू, मैं-मैं हो गयी। इसके बाद अल्ताफ वहां पहुंचा और ईंट उठा कर पीछे से पत्रकार के सिर में मार दिया। बताया जा रहा है कि अल्ताफ बाइक और सेंटरिंग प्लेट की चोरी का आरोपी है।

Read More : 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रद्द रहेगा 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

Read More : हेमंत 4.0 सरकार : झारखंड के 14वें CM बने हेमंत सोरेन

Read More : भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का RIMS में निधन

Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments