Gumla : गुमला जिले में एक पागल कुत्ते ने इस कदर उत्पात मचाया कि लोग घंटों तक दहशत में दिखे गये। मामला डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह से सीएचसी डुमरी के पास का है जहां सोमवार को एक पागल कुत्ते के हमले से छह स्कूली बच्चे व तीन युवक व एक वृद्ध महिला कुल 10 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूली बच्चे छुटटी होने के बाद अपने घर जा रही थे इसी क्रम में रविंद्र नगर के पास एक पागल कुत्ता झाड़ी से अचानक निकल कर आया और बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। कुत्ते द्वारा किये गए इस हमले में अनुष्का बाड़ा (8 वर्ष), सानवी बखला (5 वर्ष), चेतना उरांव (8 वर्ष), मुस्कान तिर्की (8 वर्ष), अनन्या कुजूर (6 वर्ष) को घायल कर दिया। वहीं दीपक उरांव (31वर्ष) जो टांगरडीह गेहूं लेने गया हुआ था। उसको भी उछल के छाती में काट लिया। जबकि स्कूल से घर जा रहे अंजोर टोप्पो (15 वर्ष) को कमर व बायां हाथ के उंगली में कुत्ते ने काटा है। उसी समय अस्पताल के सामने मंदीप भगत (23 वर्ष) के होंठ में उछल के काट लिया जो सड़क के किनारे खड़ा था। इसके अलावा शांति उरांव (62 वर्ष), आरती कुमारी (14 वर्ष) भी इस कुत्ते के हमले में घायल हो गये। पागल कुत्ता किसका था वह अभी पता नहीं चला है वह सभी लोगों को जख्मी कर भाग गया।सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ अलबेल केरकेट्टा की देख-रेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। उसके बाद सभी लोगों को छुटी दे दी गयी है।
कुत्ता बौराया और मचा दिया कोहराम… देखें कैसे
By Aditya
0
36
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
RELATED ARTICLES