Ranchi : झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि रांची नगर निगम की भूमिका राजधानी रांची की बेहतर छवि बनाने के लिए अहम है। इसके लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। सिविल वर्कर्ट्स से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को ससमय धरातल पर लायें। भविष्य की जरूरतों का आकलन करते हुए योजनाएं बनायें। सभी योजनाओं के लंबित होने के कारण तथा कार्ययोजना पर समय समय पर समीक्षा करें।
सुदिव्य कुमार ने कहा कि राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए निगम को स्वावलंबी बनना होगा। अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाये। इंटरनल रेवेन्यू बढ़ोतरी के लिए होल्डिंग टैक्स के भुगतान केलिये बड़े बकाएदारों को नोटिस दे। जिन आवासीय भवनों पर व्यवसाय चल रहे है, उनका सर्वे करते हुए कमर्शियल होल्डिंग टैक्स लेना सुनिश्चित करे। शहर के सभी लॉज, हॉस्टल, कोचिंग इत्यादि की भी असेसमेंट करते हुए, कर का भुगतान ससमय करने के लिये नागरिकों को जागरूक करें। नए साल में आम लोगों की सहूलियत के लिए कर भुगतान करने के लिये नये ऑफर्स लाये। नगर निगम के अधीन सभी अधिनियमों को कड़ाई से लागू करे।
मंत्री ने दिये यह भी दिशा-निर्देश
- आम नागरिकों की शिकायतों का निष्पादन ससमय करे, इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने स्तर से मॉनिटरिंग करे।
- राइट टू सर्विसेज के तहत् समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करे।
- निगम क्षेत्रांतर्गत सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु विभिन्न स्थलों पर वेंडिंग जोन या मार्केट बढ़ाने की आवश्यकता।
- उन्होंने निगम क्षेत्र के सभी प्राइवेट पार्किंग को रेगुलराइज करने की बात कही।
- इसके अलावा निगम की निजी जमीन का सदुपयोग करे, नई योजनाओं के लिए प्रस्ताव विभाग को अग्रसरित करें।
- साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पदाधिकारी स्वयं फील्ड विजिट करें।
शहर के जोन 01 में चल रहे सीवरेज ड्रेनेज के कार्य तथा निगम स्तर के सभी सिविल वर्कर्स को भी गुणवत्तापूर्वक पूरा करें । मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में निगम बेहतर संभावनाओं का आकलन करने की आवश्यकता है। बेहतर कार्यशैली से नए साल में आंतरिक स्रोतों में परिवर्तन दिखेगा और नागरिक सुविधा भी और समृद्ध होंगी। उम्मीद है कि राजधानी की छवि बेहतर हो और आम लोगों के लिए एक अच्छी अनुभूति दे सकें।
इन इकाइयों की हुई समीक्षा
इस बैठक के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 15वें वित्त आयोग, टाउन प्लानिंग, पी.एम.ए. वा.ई., लाइट, आई.टी., डे-एनयूएलएम, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ, इनफोर्समेंट, जलापूर्ति एवं अन्य शाखाओं की भी समीक्षा की गई।
ये रहे मौजूद
मौके पर नगर आयुक्त संदीप सिंह, अपर प्रशासक फिलवियुस बरला, संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, निगम के सभी अभियंतागण, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, सभी नगर निवेशक, सभी नगर प्रबंधक, सभी नगर अभियान प्रबंधक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
Read More : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि