Ranchi: निलंबित IAS पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त करने पर विचार चल रहा है। कार्मिक विभाग द्वारा इससे संबंधित फाइल कमेटी के पास भेज दी गयी है। झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी के नेतृत्व में गठित कमेटी इस पर विचार कर रही है। अगर कमेटी द्वारा पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की जाती है, तो उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है। हालांकि, इसके पूर्व मुख्यमंत्री की सहमति लेनी भी अनिवार्य होगी। अगर, पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त किया जाता है, तो यह उनके लिये बड़ी राहत होगी।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि 2000 बैच की IAS पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा IAS पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन से पहले पूजा सिंघल झारखंड की उद्योग सचिव के साथ ही साथ खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक के पद पर भी कार्यरत थी। मुख्यमंत्री की सहमति उपरांत गिरफ्तारी के अगले ही दिन सरकार के अपर सचिव द्वारा उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया था।
28 महीने बाद PMLA कोर्ट से मिली थी जमानत
करीब 28 महीने बाद 7 दिसंबर 2024 को रांची PMLA कोर्ट से निलंबित IAS पूजा सिंघल को जमानत मिल चुकी है। अब जेल से रिहाई के बाद उन्हें निलंबन मुक्त करने पर विचार चल रहा है। अगर, उनका निलंबन वापस ले लिया जाता है, तो जल्द ही उनकी पोस्टिंग भी की जा सकती है। बता दें कि खूंटी जिले में डीसी रहते हुए पूजा सिंघल पर मनरेगा योजना में घोटाला का आरोप है। जांच के क्रम में ED ने नके सहयोगी CA सुमन कुमार के ठिकानों से कुल 19 करोड़ रुपये बरामद किये थे। इसके बाद ही पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया था।
Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया
Read More : भाजपा नेता रमेश सिंह से रंगदारी की डिमांड, PLFI का उछला नाम
Read More : 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ के शीर्घ दर्शन के लिये चुकानी होगी दोगुनी कीमत
Read More : राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का निधन
Read More : प्लेन क्रैश, 85 लोगों की द’र्दनाक मौ’त