रांची: झारखंड में तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य में टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जाएगी, जहां छात्र स्टार्टअप और हाई-टेक ट्रेनिंग लेकर अपना करियर संवार सकेंगे। पहले चरण में यह पार्क बीआईटी सिंदरी, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी), पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज और नामकुम स्थित सॉफ्टवेयर पार्क में स्थापित होगा।
छात्रों को मिलेगी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग
रेडिशन ब्लू होटल में आयोजित “इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ऑन स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क” कार्यशाला में झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने इस पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी पार्क में ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, 5G, गेमिंग टेक्नोलॉजी, फिनटेक और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
स्टार्टअप को भी मिलेगा बढ़ावा
इस पार्क के जरिए झारखंड के स्टूडेंट्स अपने स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे सकेंगे। उद्योग विभाग और विशेषज्ञों की मदद से छात्रों को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा, सरकार इस पार्क में आवश्यक संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराएगी, ताकि छात्र अपनी इनोवेटिव आइडियाज को हकीकत में बदल सकें।
गैर-तकनीकी छात्रों को भी मिलेगा फायदा
रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट्स को भी इस टेक्नोलॉजी पार्क का लाभ मिलना चाहिए। इसी तर्ज पर सरकार ने इस पार्क में ग्लोबल बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी और रिटेल सेक्टर को भी शामिल करने की योजना बनाई है।
टेक्नोलॉजी पार्क से झारखंड में बढ़ेगा रोजगार
जेयूटी के कुलपति प्रो. डीके सिंह ने कहा कि भुवनेश्वर के स्किल डेवलपमेंट सेंटर की तर्ज पर इस पार्क की स्थापना की जाएगी। इससे राज्य के युवाओं को अपने रोजगार के अवसर बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
कार्यशाला में रिलायंस जियो के उपाध्यक्ष बाला अय्यर, एबिकॉर इंडिया के सीईओ मुर्गेश सुतारिया समेत कई दिग्गज उद्योगपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। सभी ने इस पहल को झारखंड के तकनीकी और औद्योगिक विकास के लिए गेमचेंजर बताया।
सरकार देगी विशेष रियायतें
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव सैयद रियाज अहमद ने प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि इस पार्क में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी सेक्टर के साथ-साथ सर्विस सेक्टर को भी शामिल किया जाएगा। सरकार इसके लिए विशेष रियायतें भी देगी, जिससे स्टूडेंट्स और स्टार्टअप्स को सीधा लाभ मिलेगा।
टेक्नोलॉजी पार्क से क्या बदलेगा?
छात्रों को हाई-टेक ट्रेनिंग मिलेगी
स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा
तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
झारखंड में स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट