Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandसफल डुअल स्टोमा रिवर्सल सर्जरी से मरीज को मिला नया जीवन

सफल डुअल स्टोमा रिवर्सल सर्जरी से मरीज को मिला नया जीवन

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

KhabarMantraLive: उन्नत सर्जिकल तकनीक और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी यशोदा हॉस्पिटल्स ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है. रांची, झारखंड निवासी 25 वर्षीय सौरव कुमार यादव की जटिल सिंगल-स्टेज डुअल स्टोमा रिवर्सल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर हॉस्पिटल ने न सिर्फ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि मरीज के जीवन में नई उम्मीद भी जगाई.

सौरव एक गंभीर सड़क दुर्घटना के शिकार हुए थे, जिसके चलते उन्हें फेकल पेरिटोनाइटिस हो गया था. इस स्थिति में तत्काल लैप्रोटॉमी, डाइवर्जन इलियोस्टॉमी और कोलॉस्टॉमी की आवश्यकता पड़ी थी. कई महीने इलाज और रिकवरी के बावजूद, उनकी स्थिति इतनी जटिल थी कि देश के कई बड़े चिकित्सा संस्थानों ने सर्जरी करने से इनकार कर दिया.

लेकिन यशोदा हॉस्पिटल्स, सोमाजीगुड़ा की विशेषज्ञ टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक ही चरण में डुअल स्टोमा क्लोजर कर दिखाया. इस कठिन सर्जरी को डॉ. मूड़े जयंत, कंसल्टेंट सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और रोबोटिक सर्जन ने अपनी अनुभवी मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम के साथ मिलकर सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

डॉ. जयंत ने कहा, 

“डुअल स्टोमा रिवर्सल एक अत्यंत जटिल प्रक्रिया है, जिसमें पाचन तंत्र की स्वाभाविक कार्यप्रणाली को फिर से स्थापित करना होता है। हम गर्व महसूस करते हैं कि आधुनिक तकनीक और हमारी विशेषज्ञता की बदौलत सौरव कुमार यादव अब सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं।”

इस प्रक्रिया में इलियोस्टॉमी और कोलॉस्टॉमी दोनों का इंटरनलाइजेशन, सटीक एनास्टोमोसिस, और सर्जरी के बाद प्रभावी दर्द प्रबंधन शामिल था, जिससे मरीज को तेज़ और सुरक्षित रिकवरी मिली.

सर्जरी के बाद मरीज को सर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (SICU) में रखा गया, जहाँ निरंतर निगरानी और देखभाल की गई. धीरे-धीरे उन्हें सॉफ्ट ओरल डाइट पर शिफ्ट किया गया, और बॉवेल फंक्शन के सामान्य होते ही मरीज को स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया.

यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के बारे में:

पिछले तीन दशकों से .यशोदा हॉस्पिटल्स. भारत के अग्रणी हेल्थकेयर संस्थानों में शुमार है. यह ग्रुप सोमाजीगुड़ा, सिकंदराबाद, मलकपेट और हाइटेक सिटी में स्थित चार स्वतंत्र अस्पतालों के माध्यम से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. कुल 4000 बेड्स की क्षमता और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस ये अस्पताल, दुर्लभ एवं जटिल रोगों के इलाज में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं. गुणवत्ता, करुणा और सशक्त चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण के साथ यशोदा ग्रुप देश-विदेश के मरीजों के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुका है.

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments