Ranchi: जनजाति सुरक्षा मंच की युवा इकाई ने JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली, गड़बड़ी को लेकर हो रहे छात्रों के आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है। साथ ही 15 दिसंबर को जेएसएससी कार्यालय के घेराव का भी समर्थन किया है। इस संबंध में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी सोमा उरांव ने कहा कि इस सरकार ने शुरू से ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, जिसका परिणाम है कि राज्य में सरकार गठन के साथ ही सरकार का विरोध होना शुरू हो चुका है। उन्होंने CM हेमंत सोरेन से प्रकाशित हुए रिजल्ट को तत्काल रद्द कर फिर से परीक्षा लेने और मामले की सीआईडी से नहीं, बल्कि सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज निंदनीय : सन्नी उरांव
जनजाति सुरक्षा मंच की युवा इकाई के सन्नी उरांव ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज होना निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा अगर झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती, तो ऐसा घोषणा कर दे, ताकि छात्र झारखंड में नौकरी का उम्मीद नहीं रखें। इसके अलावा राजू उरांव ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच युवा इकाई छात्रों को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न स्तर पर लगातार विरोध दर्ज करेगा।
Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत
Read More : JPSC अध्यक्ष पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट
Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम