Ranchi: राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरना पूजा पद्धति के अनुसार विधिवत पूजन कर कार्यालय में प्रवेश किया।
पूजन कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न हुई। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंत्री ने कहा कि सरना पूजा प्रकृति की उपासना का प्रतीक है और इसी भावना के साथ उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत की है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य की अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।