पलामू : रेलवे भर्ती बोर्ड प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इस को लेकर पलामू से बिलासपुर के लिये स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर रेलवे ने पलामू के लिये स्पेशल ट्रेन दिया है, जो गढ़वा रोड से बिलासपुर तक जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 03696 और 03695 है। गढ़वा रोड से बिलासपुर जाने वाली यह ट्रेन 24 और 27 नवंबर को पलामू के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी, जो की डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा होते हुए बिलासपुर तक जाएगी।
यह ट्रेन जिस दिन गढ़वा रोड से खुलेगी, उसी दिन रात के 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन 25 और 29 नवंबर को रात 8 बजे बिलासपुर से खुलेगी, जो कि सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 जनरल बोगी लगाए गये हैं। रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा यह जानकारी दी गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के परीक्षा को देखते हुए पटना से रांची और बरौनी से धनबाद के लिये भी स्पेशल ट्रेन दी गई है। बता दें कि पलामू के इलाके से बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये देश के कई इलाकों में जाते हैं। यह पहला मौका है जब रेलवे के द्वारा छात्रों को ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। पलामू का इलाका धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है।
Read More : मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting