Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandरूह कंपाने वाला ACCIDENT

रूह कंपाने वाला ACCIDENT

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Tamar : तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह में भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक पार्सल ट्रक ने कोयले से लदी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तमाड़, शुभम हल्दार- रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह की है। घायल खलासी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। वहीं, दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे तक रांची-टाटा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

दो दिनों से खड़ी थी कोयला लदी ट्रक

हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक तमाड़ के रोलाडीह में हाईवे में बीच सड़क पर ब्रेकडाउन के कारण कोयला लदी एक ट्रक दो दिनो से वहां खड़ी थी। इसी दौरान रांची से टाटा की और जा रही एक पार्सल ट्रक, जो काफी तेज रफ्तार में थी, ने पीछे से कोयला लदी ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की पार्सल ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर के बाद चालक का शरीर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शव को निकाला गया। तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया है। शव की पहचान तारीफ माजिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो हरियाणा के मेवात का रहने वाला था।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments