Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandदूसरे चरण में इतने लोगों ने भरा पर्चा

दूसरे चरण में इतने लोगों ने भरा पर्चा

Ranchi : झारखंड विधानसभा के चुनावी रण में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। मालूम हो कि राजमहल सहित राज्य के 38 विधानसभा सीटों के लिये आगामी 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिये 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दाखिल किये गये। वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 634 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के अंतिम दिन 297 प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा भरा गया। 30 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, नामांकन वापसी की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है। नामांकन वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। इस दौरान यदि कागजात को लेकर कोई शंका उत्पन्न होती है तो संबंधित आरओ के द्वारा वैसे प्रत्याशियों से जानकारी मांगी जाएगी।

सर्वाधिक धनवार और बोकारो में नामांकन दाखिल

दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल नामांकन में सर्वाधिक नॉमिनेशन धनवार और बोकारो सीट पर हुआ है। जहां 27-27 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा।

आंकड़ों के मुताबिक:  राजमहल में 15, बोरियो में 16, बरहेट में 11, लिट्टीपाड़ा में 10, पाकुड़ में 21, महेशपुर में 18, शिकारीपाड़ा में 13, नाला में 21, जामताड़ा में 19 दुमका में 14, जामा में 17, जरमुंडी में 19, मधुपुर में 18, सारठ में 18, देवघर में 08,पोरैयाहाट में 13, गोड्डा में 21, महागामा में 13,रामगढ़ में 18, मांडू में 21,धनबार में 27, बगोदर में 19, जमुआ में 12, गांडेय में 17, गिरिडीह में 17, डुमरी में 13, गोमिया में 21, बेरमो में 18, बोकारो में 27, चंदनकियारी में 12, सिंदरी में 10, निरसा में 11,धनबाद में 19, झरिया में 12, टुंडी में 24, बाघमारा में 13, सिल्ली में 16 और खिजरी में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments