बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 वर्षीय छात्रा ने रविवार को बीएस सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने जैनामोड़ निवासी 20 वर्षीय शिवम कुमार को आरोपी बताया है।
धोखे से बनाया संबंध, फिर करने लगा ब्लैकमेल
छात्रा के अनुसार, वह और शिवम सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे, जहां उनकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और इसी दौरान आरोपी ने धोखे से छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगने लगा पैसे
आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का यौन शोषण किया और उससे घर से जेवरात लाने का दबाव डाला। डर और शर्मिंदगी के कारण छात्रा ने अपने घर से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात आरोपी को सौंप दिए। लेकिन आरोपी की मांगें यहीं खत्म नहीं हुईं, वह लगातार और पैसे मांगने लगा।
हिम्मत जुटाकर परिजनों को दी जानकारी
लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने आखिरकार हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया गया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को जैनामोड़ से आरोपी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि “आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।” पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में अन्य लोग भी शामिल तो नहीं हैं।
क्या कहता है कानून?
पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत 18 साल से कम उम्र की किसी भी लड़की के साथ सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध भी अपराध माने जाते हैं। इस कानून में सख्त सजा का प्रावधान है, जिसमें दोषी को कई सालों तक की कैद हो सकती है।