Ranchi : राजधानी रांची के पुनदाग स्थित आंखों के अस्पताल गरूड़ आई हॉस्पीटल ने मतदान को प्रोत्साहित करने के लिये एक शानदार ऑफर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने झारखंड के सभी मतदाताओं के लिये निःशुल्क आंख की जांच करने का ऑफर दिया है। प्रबंधन ने कहा है कि निःशुल्क आंखों की जांच के लिये मतदाता को अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखानी होगी उसके बाद उनकी आंखों की जांच निःशुल्क सुनिश्चित हो पायेगी। फिर देर किस बात की। आगामी 13 नवंबर को मतदान कीजिये और आंखों का इलाज निःशुल्क कराईये।
उंगली में लगी स्याही दिखायें, मुफ्त में आंख जांच कराएं… जानें कहां
By KML
0
12
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Previous article
RELATED ARTICLES