Ranchi: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) की 28 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में JSSC की ओर से परीक्षा आयोजन करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किए जाने से संबंधित मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड की सिविल रिव्यू पर झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड को राहत नहीं देते हुए उसकी याचिका को खारिज कर दिया है।
दरअसल, JSSC के द्वारा सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए जारी शॉ काज को हाई कोर्ट में पूर्व में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ के फैसले को गलत बताते हुए सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड ने हाई कोर्ट में सिविल रिव्यू सिविल दाखिल की थी। इस पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनते हुए उसकी याचिका खारिज कर दिया।
इससे पहले जेएसएससी ने पूर्व की सुनवाईयों में खंडपीठ को बताया गया था की प्रथम दृष्टता प्रश्न पत्र लीक मामले में कंपनी की संलिप्तता प्रतीत होती है। इसी कारण JSSC ने इन्हें ब्लैकलिस्टेड किए जाने के संबंध में शॉ काज दायर कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। जबकि सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से JSSC के शॉ काज पर रोक लगाने का आग्रह कोर्ट से किया गया था। जिस पर हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुनाया था। सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड ने हाई कोर्ट के खंडपीठ के इस आदेश को गलत बताते हुए सिविल रिव्यू दाखिल की थी।
बता दें कि JSSC ने उक्त कंपनी कोशॉ काज दायर करते हुए कहा था कि क्यों नहीं उन्हें क्वेश्चन पेपर लीक मामले में ब्लैकलिस्टेड किया जाए। क्योंकि ना तो एग्जामिनेशन सेंटर में नहीं ट्रेजडी में क्वेश्चन पेपर के खुलने की शिकायत मिली है। उक्त एग्जाम का जो थर्ड पेपर लीक हुआ है वह आपके ऑफिस से हुआ है।
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : चावल तस्करों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : मंत्री इरफान अंसारी
Read More : झारखंड में अब प्रखंड स्तर पर लगेगा पशु बाजार : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
Read More : JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने छोड़ा
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज