KhabarMantraLive : बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा इस वक्त दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बीच, मंगलवार (5 नवंबर) को उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने फेसबुक लाइव के जरिए उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शारदा जी की स्थिति नाजुक है, लेकिन वह अभी भी संघर्ष कर रही हैं।
अंशुमान सिन्हा ने दी मां की सेहत की जानकारी
अंशुमान ने लाइव में कहा, “मैंने मां से बात करने की कोशिश की, और दूर से देखकर पाया कि उनकी आंखों की पुतलियां थोड़ी सी हिलीं। इससे मुझे लगा कि वह अंदर से लड़ रही हैं। आज छठ पूजा का नहाय-खाय का दिन है और हम सभी उनकी आवाज़ में गीत सुनते हुए यह पर्व मनाते रहे हैं। इस बार, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि छठ के हर डाले में एक दुआ मां के लिए ज़रूर हो।”
पीएम मोदी ने फोन कर लिया हालचाल
अंशुमान ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर शारदा जी की सेहत के बारे में जानकारी ली। पीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि छठी मैया की कृपा उन पर बनी रहेगी। अंशुमान ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की और मां के स्वास्थ्य की ताज़ा जानकारी ली।”सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर चिंता जताते हुए अंशुमान ने कहा, “कृपया गलत खबरों पर ध्यान न दें। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि मां अभी लड़ रही हैं। जैसे ही कोई नई जानकारी होगी, मैं आपको खुद अपडेट करूंगा।”
देशभर में शारदा सिन्हा के स्वस्थ होने की प्रार्थना
शारदा सिन्हा की हालत गंभीर है और पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है। अंशुमान ने छठ पूजा के इस अवसर पर मां के स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की अपील की है, ताकि वह इस कठिन लड़ाई को जीत सकें।