KML Desk: वरिष्ठ पत्रकार और समाजकर्मी प्रसून लतांत को दिल्ली में प्रथम डॉ बीआर अंबेडकर सबाल्टर्न जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वंचित समुदायों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। डॉ अंबेडकर की याद में इस तरह के अवार्ड देने की परंपरा की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार ने की है। दिल्ली के राजेंद्र भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक जागृत समारोह में जाने-माने एंकर दारिन शाहिदी सहित ग्लोबल लॉ फोरम के अध्यक्ष प्रभाकरण लिंकन, आमलोगों के हक के लिए संघर्ष करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण मांझी और GST कमिश्नर शक्तिवेल ने श्री लतांत को अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के जोखिम मोल लेकर लेखन करने वाले पत्रकारों और लेखकों को भी सम्मानित किया गया।
प्रसून लतांत ने 25 साल तक जनसत्ता अखबार में दी सेवा
प्रसून लतांत राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक जनसत्ता में 25 साल तक कार्यरत रहे। वे यहां चीफ रिपोर्टर के पद पर रहे। इस साल ही उन्हें पत्रकारिता के प्रख्यात शिक्षक और लेखक डॉ देवेंदर कौर उप्पल स्मृति पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया था। पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हिन्दी-उर्दू अदबी संगम, नई दिल्ली की ओर से सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि प्रसून लतांत बिहार के भागलपुर जिले में जन्मे और फिर वहीं से पढ़े-लिखे। गांधी विचार में एमए करने के बाद वे पत्रकारिता में सक्रिय हुए और अब समाज सेवा भी कर रहे हैं।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज