Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सुबह के नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान उनका शुगर लेवल कम पाया गया, जिससे परिवार और समर्थकों में हलचल मच गई है। राबड़ी आवास में इस खबर के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, लालू यादव को जल्द ही इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।
दिल्ली एम्स में हो सकता है इलाज
राबड़ी आवास से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लालू यादव की तबीयत बीते दो दिनों से खराब चल रही थी। पहले उनका ब्लड शुगर बढ़ गया था, जिससे एक पुराने जख्म में तकलीफ बढ़ गई थी। आज सुबह अचानक उनका शुगर लेवल कम हो गया, जिससे मामला गंभीर हो गया है। लालू यादव को किसी भी समय दिल्ली एम्स ले जाया जा सकता है, जहां उनका इलाज किया जाएगा।
पहले भी हो चुके हैं बड़े ऑपरेशन
लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य बीते कुछ वर्षों से लगातार चर्चा में रहा है। 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी। इसके बाद 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है।
राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे लालू
हालांकि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बावजूद लालू यादव पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान काफी सक्रिय नजर आए थे। उन्होंने सारण सीट से अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को टिकट दिया था और खुद प्रचार के लिए मैदान में उतरे थे। हाल ही में पटना के गर्दनीबाग में वक्फ बिल के खिलाफ हुए मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन में भी वह शामिल हुए थे।
फिलहाल, परिवार और पार्टी के नेता उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज दिलाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।