Haryana : जम्मू की रहने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की मौत की खबर बुधवार देर रात आयी थी। 26 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम सेक्टर-47 के एक किराये के अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सिमरन ने आत्महत्या की है। हालांकि, असल कारणों का पता नहीं चल सका है मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लैट में यह घटना घटी है वहां तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने गुरुवार को सिमरन के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की तरफ से भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सिमरन सिंह दोस्तों के साथ सेक्टर-47 में किराये के फ्लैट में रहती थी। वह फिलहाल मॉडलिंग कर रही थी और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी। सिमरन के समर्थक इन वीडियो को काफी पसंद भी करते थे। बुधवार देर रात सिमरन के दोस्तों को जब पता चला कि उसका शव फ्लैट में लटका हुआ है, तो वह सिमरन को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बुधवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने सिमरन के परिजनों को इसकी सूचना दी।
खबर से फैन्स हैरान : सिमरन की मौत की खबर से उनके फैन्स हैरान हैं। सिमरन की इंस्टाग्राम अकाउंट पर लास्ट पोस्ट 13 दिसंबर की है, जिसमें वह बीच के किनारे डांस करती दिख रही हैं।
दोस्तों और परिजनों से पुलिस करेगी पूछताछ
मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों के बारे में पुलिस जल्द ही दोबारा से सिमरन के दोस्त और परिजनों से भी बात करेगी। इस मामले में पुलिस सिमरन के सोशल मीडिया पर बने अकाउंट और फोन की भी जांच करेगी। इसके लिए साइबर पुलिस से भी मदद ली जाएगी।
सोशल मीडिया पर सिमरन के 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स
सिमरन एक रेडियो चैनल में एक आरजे थीं। हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं। सिमरन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब चैनल पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी वीडियो और रिल्स काफी पंसद की जाती थीं। इनमें वह डांस का वीडियो, कोई मैसेज देना है और अपने मन की बातों को भी साझा करती थीं। उनकी वीडियो और रिल्स पर हजारों में लाइक और कमेंट भी मिलते थे। उनका इंस्टाग्राम का अकाउंट वेरिफाइड भी था।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज