Ranchi: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने तमाड़ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी (BSO) अभिजीत चैल को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, ACB मुख्यालय में तमाड़ BSO अभिजीत चैल के खिलाफ पीडीएस दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत आई थी। तमाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले पीडीएस दुकानदार धनंजय साहू ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया था।
पीडीएस दुकानदार ने ACB से की थी घूस मांगने की शिकायत
शिकायतकर्ता ने ACB को बताया था कि उनके पैतृक गांव पारासी में उनकी पीडीएस दुकान है। वर्तमान में तमाड़ BSO के प्रभार में चल रहे अभिजित चैल पीडीएस दुकानों से हर महीने 3 हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिजीत चैल विगत 8 मार्च को उनकी दुकान पर आये और पीडीएस दुकान चलाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसी के बाद धनंजय साहू ने ACB से BSO की शिकायत की थी।
जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद ACB ने की कार्रवाई
पीडीएस दुकानदार धनंजय साहू की शिकायत पर ACB ने जांच की। इस दौरान तमाड़ BSO अभिजीत चैल पर लगाये गये आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद रांची ACB की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिजीत चैल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा। गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम BSO को लेकर तमाड़ थाना पहुंची और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की। फिलहाल, ACB के अफसर गिरफ्तार BSO को रांची स्थित मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रहे हैं।