Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeNationalयात्रियों को रेलवे का गिफ्ट... जानिये क्या

यात्रियों को रेलवे का गिफ्ट… जानिये क्या

KhabarMantraLive : दिल्ली से बिहार यात्रा करने वालों के लिये अच्छी खबर है। रेलवे ने दीपावली व छठ में अपने यात्रियों कि सुविधा के लिये दिल्ली से पटना के बीच वंदेभारत और तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना और नयी दिल्ली के बीच नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02252/02251 और ट्रेन नंबर 02250/02249 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। इसी क्रम में डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नयी दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिये भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

बता दें कि ट्रेन नंबर- 02252 नयी दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल : 30 अक्तूबर, 01, 03 व 06 नवंबर को नयी दिल्ली से 08:25 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 02251 पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्प्रेस : 31 अक्तूबर, 02, 04 व 07 नवंबर को पटना से 07:30बजे खुलकर 19:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। जहां यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा में रूकेगी।

ट्रेन नंबर- 02248 (नयी दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन) नयी दिल्ली से 29 व 31 अक्तूबर और 02 व 05 नवंबर को 08:25 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 02247 पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्तूबर और 01, 03 व 06 नवंबर को पटना से 07:30 बजे खुलकर उसी दिन 19:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा में रूकेगी।

ट्रेन नंबर- 02250 (दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन) 24 व 31 अक्तूबर को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 16:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना से 25 अक्तूबर, 01 नवंबर को पटना से 17:50 बजे खुलकर 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा व दानापुर में रूकेगी।

ट्रेन नंबर- 04054 (नयी दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन) 27 व 30 अकतबर और 02 व 05 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 11:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 04053 बरौनी-नयी दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 व 31 अक्तूबर और 03 व 06 नवंबर को बरौनी से 12:30 बजे खुलकर 09:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर- 04052 (नयी दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन) 26, 29 अक्तूबर और 01 व 04 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 15:40 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 04051 जयनगर-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल : 27 व 30 अकतबर, 02 व 05 नवंबर को जयनगर से 18:00 बजे खुल 18:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments