Thursday, December 19, 2024
spot_img
HomeNationalराजद विधायक के भाई पिंकू यादव के घर छापेमारी, कैश और हथियार...

राजद विधायक के भाई पिंकू यादव के घर छापेमारी, कैश और हथियार जब्त

Patna : राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पर पुलिस ने रेड मारी है। यह रेड पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला मामले में की गयी है। छापेमारी में पुलिस ने बिना लाइसेंस के तीन बंदूक जब्त की है। साथ ही 11 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप पेपर, जमीन के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसमें कैश ट्रांजैक्शन के लेनदेन का जिक्र है।

दानापुर-2 ASP भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि खगौल थाना में दर्ज केस 284/24 में कोर्ट के आदेश पर वारंट जारी हुआ था। इसी सिलसिले में पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोठवा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इससे पहले 13 नवंबर को पुलिस ने पिंकू यादव के घर पर सरेंडर करने के लिए नोटिस चिपकाया था, लेकिन अब तक सरेंडर नहीं किया है। बुधवार देर रात पुलिस पिंकू यादव की तलाश में पहुंची थी, लेकिन वो नहीं मिला।

यहां याद दिला दें कि बीते 22 अगस्त 2024 को AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ राय पर जानलेवा हमला किया गया था। दीघा एलिवेटेड रोड पर घर से ऑफिस जाते समय अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थी। जिसमें वो बाल-बाल बच गये थे। इस मामले में दानापुर से राजद बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम मास्टमाइंड के तौर पर उछला था। जिसके बाद 23 अगस्त को प्रेमनाथ राय ने खगौल थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। इल्जाम है कि पिंकू यादव AIIMS में गार्ड की नियुक्ति में अपने लोगों को रखना चाहता था। पिंकू यादव फिलहाल फरार है।

Read More : अडाणी और मणिपुर प्रकरण पर कांग्रेस का राजभवन मार्च

Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब

Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल

Read More : चावल तस्करों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : मंत्री इरफान अंसारी

Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments