KhabarMantraLive :टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने प्रोफेशनल करियर को बाय – बाय कह दिया है . नडाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को धन्यवाद दिया और अपने संन्यास की घोषणा की . वीडियो पोस्ट करते हुए नडाल ने कहा कि इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होती है. और उन्हें लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो उनकी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है . उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे .
नडाल की उपलब्धियां:
– 22 ग्रैंड स्लैम खिताब
– 14 फ्रैंच ओपन खिताब
– 4 यूएस ओपन खिताब
– 2 विंबलडन खिताब
– 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब
– 2008 ओलंपिक में सिंगल्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल
नडाल का अंतिम टूर्नामेंट नवंबर में होने वाला डेविस कप फाइनल होगा, जहां वह स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे . नडाल ने अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, जिनमें 14 फ्रैंच ओपन खिताब शामिल हैं . नडाल का संन्यास उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा झटका है . नोवाक जोकोविच ने नडाल को उनके महान करियर के लिए बधाई दी, जबकि रोजर फेडरर ने नडाल को उनकी अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण के लिए सलाम किया .
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या