Ranchi: CM हेमंत सोरेन ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल कर राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया था। हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय के कुशल नेतृत्व में जिला पेंशन एवं लेखा निदेशालय, भविष्य निधि कार्यालय एवं जिला कोषागार कार्यालय ने त्वरित पहल की। जिले में अवस्थित राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यालय के करीब 6,000 कर्मियों (NPS नियुक्ति) का 2 महीने के अंदर भविष्य निधि लेखा संख्या (PF Account Number) आवंटित कर दिया है।
Read More : झारखंड बजट 2025-26ः हेमंत सरकार की नीतियां और जनता की उम्मीदें
सेवानिवृत कर्मियों को OPS के तहत राशि भुगतान की प्रक्रिया पूरी
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि 1 सितंबर 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त वैसे कर्मियों, जिन्हें सेवानिवृत्ति के पश्चात नई पेंशन योजना (NPS) राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें OPS का लाभ देते हुए पेंशन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं, 1 सितंबर 2022 के पूर्व सेवानिवृत वैसे कर्मी, जिन्हें NPS के तहत जमा राशि का भुगतान हो चुका है और वे OPS का लाभ लेने के इच्छुक हैं, उनसे NPS से प्राप्त राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा करा कर OPS का लाभ दिया गया।
Read More : JAC के 10वीं बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार
OPS से वंचित सेवानिवृत्त कर्मियों को भी लाभ पहुंचाने का प्रयास
हजारीबाग जिला अंतर्गत 48 सेवानिवृत्त कर्मी के अलावा वैसे कर्मी, जो सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने-अपने घर चले गए थे, उनसे संपर्क कर NPS में जमा राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराया गया। इसके बाद उनके पेंशन प्रपत्र को भर कर महालेखागार कार्यालय, झारखंड को उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही साथ वैसे छूटे हुए सेवानिवृत्त कर्मी, जो किसी कारण से अभी तक OPS का लाभ नहीं ले पाये हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।