Ranchi: CM हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से शनिवार को पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात की। कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने CM दंपती को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विगत कार्यकाल में हेमंत सरकार द्वारा पोषण दीदियों की पुनर्बहाली के निर्णय पर मुहर लगायी गयी थी। इस पर हर्ष जताते हुए पोषण सखी दीदियों ने CM का आभार जताया।
आपके हक-अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत : CM
CM हेमंत सोरेन ने कहा पोषण सखी दीदियों से कहा कि हमारी सरकार आपके हक-अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। आप सभी दीदियों ने सरकार की आंख, नाक और कान बन कर साथ दिया है। CM ने कामना की कि पोषण सखी दीदियों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आये और इनके परिवार में सुख-समृद्धि कायम रहे। उन्होंने सभी से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील की। साथ ही कहा कि हमारी सरकार शहर नहीं, बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है। अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने की दिशा में हमारी सरकार संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है।
Read More : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 12 आरोपियों के खिलाफ Charge Frame
Read More : हेमंत सरकार के समक्ष 4 महीने में बजट की 55% राशि खर्च करने की चुनौती
Read More : BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल को मिली जमानत
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई